कामयाबी की दुआ हिंदी में_Kamyabi Ki Dua हिंदी में तरीका
Kamyabi Ki Dua
ज़िन्दगी में हर इंसान का शौक होता हैं की उसे हर काम में कामयाबी मिले, हर मक़सद में कामयाबी मिले कौन नहीं चाहता बस इसी कामयाबी को लगातार हासिल करने के लिए
ज़िन्दगी में हर काम में कामयाब होने के लिए Kamyabi Ki Dua पढ़ना चाहिए हमने आपके के लिए हिंदी में तर्जुमा भी किया इस दुआ को ज़रूर पढ़ें इंशा अल्लाह उस काम में आपको कामयाबी मिलेगा
Kamyabi Ki Dua हिंदी में पढ़े
ये दुआ पढ़े _रब्बी अद खिल्नी मुद खला सिदकिव व अखरिज्नी मुखरजा सिदकिव वज अल ली मिल लदुनका सुल्तानन नसीरा
तर्जुमा_ए मेरे रब मुझे (जहाँ ले जाइए) सच्चाई के साथ ले जाइए और (जहाँ से भी निकालिए) सच्चाई के साथ निकालिए,और मुझे ऐसा गलबा अता फरमाइए जिस के साथ (आप की) मदद शामिल हो।
Chand Dekhne Ki Dua_चांद देखने की दुआ
इस्लाम में चाँद से संबंधित दुआ हैं नया चाँद देखे तो इस प्यारी और छोटी सी दुआ को जरूर पढ़े हदीस शरीफ से साबित हैं नया चाँद देखने के बाद दुआ पढ़ने से बरकत होती हैं
Chand Dekhne Ki Dua हिंदी में और साथ में तर्जुमा भी पढ़े हर साल के 12 महीने में जो भी आपको नया चांद देखने के बाद यह दुआ ज़रूर पढ़ें । दुआओं को पढ़ने से बहुत सवाब मिलता है। और हमारे लिए खुशियाँ लेकर आता हैं चाँद को देखने का सवाब हासिल होता हैं
इस्लाम में नए महीने की शुरुआत चांद देखकर की जाती है। उस वक्त हमें Chand Dekhne Ki Dua जरूर पढ़नी चाहिए।
वैसे तो हमें सभी महीनों का चांद देखना चाहिए लेकिन हम खासतौर से ईद के चांद का बहुत ही एहतमाम के साथ देखते हैं और यह एक अजीम सुन्नत भी है।
जब आप सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की सुन्नत मिटाई जा रही हो तो उस वक्त किसी भी सुन्नत को जिंदा करने पर 100 शहीदों का सवाब मिलता है।
उसमें ईद का चांद भी देखना दाखिल है जब हम रमज़ान, ईद या किसी और महीने का नया चांद देखें तो उस वक्त चांद देखने की दुआ को पढ़ें।
इस्लाम में सभी चीजों के करने का सही तरीका बताया गया है उसमें चांद देखना भी शामिल है। हममें से अधिकतर लोग अक्सर चांद देखने के बाद दुआ पढ़ना भूल जाते हैं। अगर आप को दुआ याद नहीं है तो देख कर भी पढ़ सकते हैं।
नया चाँद देखे की दुआ हिंदी में
ये दुआ पढ़े_अल्लाहुम्मा अहिल लहू अलैना बिल अमनि वल इमानि वस सलामति वल इस्लामि वत तौफीकि लिमा तुहिब्बु व तरज़ा रब्बी व रब्बुकल लाह
तर्जुमा_ए अल्लाह हम पर इस चाँद को अम्नो ईमान, सलामती और इस्लाम और उस चीज़ की तौफ़ीक़ के साथ तुलु फरमा फरमा जो आप पसंद करते हैं और जिसमें आपकी रिज़ा है (ए चाँद) मेरा और तेरा रब अल्लाह है
परेशानी दूर करने की दुआ हिंदी
घर की परेशानी दूर करने का वजीफा
मैं उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी दोस्तों में और रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें और कमेंट भी करना ना भूलें लिखने या टाइपिंग में गलती हो गई तो दोस्तों माफ करना खुदा हाफिज।
अगर दोस्तों आप यूट्यूब पर वीडियो से देखना पसंद करते हैं तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर लेना हम रोड वीडियो बनाते हैं यानी कि मोटोव्लॉगिंग करते हैं गरीबों की मदद करते हैं दोस्तों हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें 👇👇👇
एक टिप्पणी भेजें