बरसात में धनिया उगाने का तरीका Barsaat Mein Dhaniya Ugane Ka Tarika
दोस्तों धनिया एक ऐसी सब्जी है जिसको सभी खानों में स्वाद को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है आज का इस आर्टिकल में मैंने धनिया को गर्मी और बरसात के मौसम में लगाने का तरीका बताया वैसे तो धनिया को लगाने का सही समय होता है। सर्दी का मौसम लेकिन आप चाहे तो धनिया पूरे साल कभी भी उगा सकते हैं।
गर्मी या सर्दी या बरसात के मौसम में धनिया कैसे लगाएं
धनिए को गाने में बस दो बातों का आपको ख्याल रखना होगा गर्मी के मौसम में अगर आप लोग आते हैं तो पहली बात गर्मी के मौसम में हाइब्रिड बीज न लगाएं बल्कि देसी बीज लगाएं देसी बीज गर्मी के मौसम में आसानी से उग आते हैं लेकिन हाइब्रिड बीज बहुत कम उगते हैं। धनिया उगाने के लिए आपको सही साइज का टोकरी जैसा कोई पोट चाहिए क्योंकि धनिया को उगने के लिए किसी भी चौड़े गमले की जरूरत पड़ती है।
बरसात के मौसम में धनिया कैसे लगाएं 2022
ऐसा गमला जो गहरा कम हो लेकिन ज्यादा चौड़ा हो धनिया अगर आप लोग आते हैं। तो उसको सही मिट्टी का होना भी जरूरी है इस आर्टिकल में मैंने बताया है कि आप किस तरीके की मिट्टी इस्तेमाल करें धन्य को उगाने के लिए गर्मी बरसात में धनिया के बीज लगाने के बाद में आपको गमले को ऐसी जगह रखना होगा जहां पर बरसात का पानी ज्यादा न पहुंचता हो। और इसके अलावा वहां ज्यादा धूप बिना पहुंचती हो मतलब सुबह शाम की अगर आप धनिया के गमले को पूरा दिन भूख वाली जगह पर रखेंगे तो आपका धनिया हो सकता है वह भी ना तो इन छोटी - छोटी बातों को ध्यान में रखते हुए आप के बीच में आसानी से लगा सकते हैं।
धनिया लगाने का सबसे अच्छा तरीका
धनिया के गमले को पूरा दिन भूख वाली जगह पर रखेंगे तो आपका धनिया हो सकता है। वह भी ना तो इन छोटी - छोटी बातों को ध्यान में रखते हुए आप धन्य के बीच घर पर गमलों में आसानी से लगा सकते हैं। और समय - समय पर खाने में ताजा ताजा धनिया तोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपको इस आर्टिकल की जानकारी सही लगती हो तो और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं ।
एक टिप्पणी भेजें