एमसीबी का कनेक्शन कैसे करें । MCB ka connection kaise kare 2022
एमसीबी.कनेक्शन करने का सही तरीका
दोस्तों वैसे तो इलेक्ट्रिक के मामले में जितना सी-खो उतना ही कम है, और एक का कनेक्शन कैसे करते हैं, और यह कितने प्रकार के होते हैं और कौन सा कहां इस्तेमाल किया जाता है, तो दोस्तों बिना समय गवाए चलिए जानते हैं ।
मतलब मेन सर्किट ब्रेकर, यह 4 तरह का होते हैं पहला है सिंघल पोल और 4 पुल ज्यादातर एसी करेंट में इस्तेमाल किया जाता है, और हर एमसीबी लगाने से पहले यह जानना होगा कि आपका करेंट सर्किट का लोड कितना है।
एमसीबी.कनेक्शन करने का सही तरीका | M.C.B connection kaise karen
Double pole M.C.B
आमतौर पर Double pole M.C.B
घरों में ही लगाई जाती है, सिंघल फेज सर्किट में को लगाया जाता है, इसके 2 इनपुट होते हैं और 2 आउटपुट होते हैं, एक होता है फेस इनपुट और आउटपुट और दूसरा होता है न्यूट्रल इनपुट और आउटपुट, यहां पर बहुत से लोग यह गलती कर लेते हैं कि वह
में न्यूट्रल के जगह पर फेस को जोड़ देते हैं, और फेस के जगह पर न्यूट्रल को जोड़ देते हैं, तो इस गलत फैमिली को दूर करने के लिए एक फोटो दिया हुआ है नीचे, जिसमें आपको बताया गया है कि आपको किस तरह से में वायर को जोड़ना चाहिए, वैसे तो इस तरह का गलत कनेक्शन करने से खराब हो जाता है ।
3 pole M.C.B
Three pole M.C.B में तीन आउटपुट और तीन इनपुट होते हैं, लेकिन मोटर में ही लगाया जाता है और यह ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं किया जाता, क्योंकि इसमें न्यूट्रल कनेक्टिविटी नहीं होती, इसमें सिर्फ सर्किट को ही जोड़ा जाता है, और आजकल यह को इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि वह इससे बेहतर होता है ।
Four pole M.C.B
जितने भी इंडस्ट्रियल कंपनी या फिर हेवी ड्यूटी सर्किट हैं उनमें 4 पोल M.C.B E.L.C.B इस्तेमाल किया जाता है, मगर E.L.C.B
लगाने के लिए हर एक सर्किट का न्यूट्रल फेस और अर्थ वायर भी अलग होनी चाहिए, तभी में ऐसा कुछ होता है नहीं है इसमें नीचे लेफ्ट साइड में न्यूट्रल कनेक्शन किया जाता है, और बाद में
तीनों फेस को जोड़ा जाता है, साथ ही यह भी ध्यान रखा जाता है की इन फेस का गलत कनेक्शन ना हो ।
एमसीबी.कनेक्शन करने का सही तरीका | M.C.B connection kaise karen
बहुत से इलेक्ट्रिशियन यह सोचते हैं कि फेस तो आखिर एक ही होता है, और इसलिए वह रेड फेस के जगह पर यलो को जोड़ देते हैं और यलो जगह पर BLUE को जोड़ देते हैं, अगर आप ऐसा सोच कर गलत कनेक्शन करोगे तो लाइट या पंखा तो चलेंगे, लेकिन जो THREE PHASE से चलने वाली चीजें हैं जैसे कि 3 फेज मोटर 3 फेज प्रिंटिंग मशीन 3 फेज एसी या अन्य कई चीजें वह काम करना बंद कर देंगे, इसलिए सही कनेक्शन होना बहुत जरूरी है, जानने के लिए नीचे दिए गए फोटो को फॉलो करें ।
Single pole M.C.B
सिंघल फेज M.C.B कई तरह के काम में लगाया जा सकता है, यह M.C.B एसी और डीसी दोनों ही में काम कर सकता है, यहां तक कि आप Single pole M.C.B से किसी एक लाइट या किसी एक सर्किट को कंट्रोल कर सकते हैं, सिंघल फेज M.C.B किसी एक चीज को बंद या चालू करने के लिए होता है, यानी कि यह एक स्विच के तरह ही काम करता है, वैसे सिंघल फेज M.C.B को लगाने से सुरक्षा और बढ़ जाती है ।
मान लीजिए आपके घर में 10 लाइट है और 10 लाइट को कंट्रोल करने के लिए एक 4 पोल बंद हो जाएगा, और 10 लाइट भी साथ में बंद हो जाएंगे, लेकिन अगर वही 10 अलग-अलग लाइट के लिए 10 अलग-अलग Single pole बंद होगा, लेकिन आपको यह तय करना होगा कि वह लाइट कितना एंपियर का है, अगर एक लाइट 10 एंपियर का है तो आपको 10 एंपियर की 10A काम करना बंद कर देंगे, इसके अलावा और भी कई तरह के M.C.B सर्किट ब्रेकर हैं जिनको इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे कि आरसीसीबी / इत्यादि इत्यादि, लेकिन इन सब का काम भी एक ही होता है और इन सब का कनेक्शन भी एक ही है, इनको इस्तेमाल करने से आपके घर की सुरक्षा बढ़ जाता है, और इनको इस्तेमाल करने के लिए आपको वायरिंग का ख़र्चा बढ़ाना पड़ सकता है ।
एमसीबी.कनेक्शन करने का सही तरीका | M.C.B connection kaise karen
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर हमारे आर्टिकल आपके लिए फ़ायदेमंद तो दोस्तों ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
एक टिप्पणी भेजें