गाजी अब्बास की दरगाह कहां है_GHAZI ABBAS KON HAI

हमारे प्यारे मुस्तफा जाने रहमत सल्लल्लाहो वाले वसल्लम जो कि अल्लाह के पैगंबर और हमारे नबी है आपने शहीदे कर्बला में इमाम हुसैन  यानी कि नवासा ए रसूल के बारे में तो सुना ही होगा गाजी अब्बास  उन्हीं के छोटे भाई हैं जिनको सिर्फ इस्लाम में छोटे भाई नहीं एक वफादार दोस्त का दर्जा भी दिया जाता है जिन्होंने कर्बला में इमाम हुसैन का साथ आखिरी दम तक नहीं छोड़ा था इमाम हुसैन के कदमों पर ही कर्बला में शहीद हुए थे|

गाजी अब्बास शहीद कब हुए थे

यह कर्बला की युद्ध में शहीद हुए थे जिसकी तारीख हमारे कैलेंडर के हिसाब से दसवां मोहर्रम 61 (हिजरी 10 अक्टूबर 680 ईस्वी) में हुई यह युद्ध मोहम्मद मुस्तफा जाने रहमत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नवासे   हुसैन इब्ने अली से हुआ था वादी अब्बास वही हुसैन इब्ने अली की कदमों में शहीदे कर्बला में शहीद हुए थे  नवासा ए रसूल और   यजीद के बीच हुई थी योगेश नाम का एक कट्टर दुश्मन था यही युद्ध शहीदे कर्बला के नाम से मशहूर है इसी में  गाजी  अब्बास शहीद हुए थे
गाजी अब्बास शहीद कब हुए थे

गाजी अब्बास की पैदाइश कब हुई थी 

अब्बास इब्ने अली की पैदाइश 15 मई 647 ईस्वी में हुई थी इनके पैदाइश का खास मकसद शहीदे कर्बला में इमाम हुसैन का साथ देना था इन्होंने अपने पैदाइश के बाद सबसे पहली जारत इमाम हुसैन की की थी और शहादत के वक्त भी आखरी जियारत इमाम हुसैन की की थी इनकी शहादत यानी कि इंतकाल कर्बला में 16 अक्टूबर 680 शुरू हुई थी इनकी पत्नी का नाम लोबाबा बिंते UBAYDILLA  था और उनके दो बेटे और एक बेटी थी| 


अस्सलाम वालेकुम मेरे इस्लामी भाइयों यह जानकारी आपको कैसी लगी अच्छी लगी है तो दोस्तों कमेंट करना ना भूलें मैं उम्मीद करता हूं टाइपिंग या लिखने में कोई भी गलती हो गई है तो मुझे माफ करना खुदा हाफिज


Post a Comment