दुनिया में सबसे पहले अजान कहां हुई थी_Duniya Mein sabse pahle Azan kahan hui thi

दुनिया में सबसे पहले अजान कहां हुई थी_Duniya Mein sabse pahle Azan kahan hui thi

दुनिया में सबसे पहले अजान किसने दी दोस्तों आपको बता दिया जाए कि दुनिया में सबसे पहले अजान हजरत बिलाल हब्शी रज़ियल्लाहु अन्हु इस्लाम के पहले अज़ान देने मदीना तैयबा में जब नमाज़ बाजमात के लिए मस्जिद बनाई गई तो जरूरत महसूस हुई कि लोगों को जमात (इकटठे नमाज पढने) का समय करीब होने की सूचना देने का कोई तरीका तय किया जाए। रसूलुल्‍लाह सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने अजान पढ़ने का मर्तबा अपने 10 सहाबियों में से हजरत बिलाल रजि अल्लाह ताला अनु को दिया 

अजान कहां से शुरू हुई 

मदीना तैयबा में जब नमाज़ बाजमात के लिए मस्जिद बनाई गई तो जरूरत महसूस हुई

हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को गैर मुस्लिमों से मिलते जुलते होने के कारण पसंद नहीं आए। इस समस्या में हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम और सहाबा इकराम चिंतित थे कि उसी रात एक अंसारी सहाबी हज़रत अब्दुल्लाह बिन ज़ैद ने स्वप्न में देखा कि फरिश्ते ने उन्हें अज़ान और इक़ामत के शब्द सिखाए हैं। उन्होंने सुबह सवेरे हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सेवा में हाज़िर होकर अपना सपना बताया तो हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इसे पसंद किया और उस सपने को अल्लाह की ओर से सच्चा सपना बताया


हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम

दुनिया में सबसे पहले अजान कहां हुई थी_Duniya Mein sabse pahle Azan kahan hui thi


 हज़रत अब्दुल्लाह बिन ज़ैद से कहा कि तुम हज़रत बिलाल को अज़ान पढने  का हुकुम दो उनकी आवाज़ बुलंद है इसलिए वह हर नमाज़ के लिए इसी तरह अज़ान दिया करेंगे। इसलिए उसी दिन से अज़ान की शुरू बात हुई और इस तरह हज़रत बिलाल रज़ियल्लाहु ताला अन्हु  इस्लाम  के पहले अजान देने वाले सख्त हैं और सहाबा भी है 

अजान का क्या मतलब होता है 

अजान का क्या मतलब होता है
  • अल्लाहु अकबर

  • अल्लाहु अकबर,


  • अल्लाहु अकबर

  • अल्लाहु अकबर,


  • अल्लाह सब से बड़ा है

  • अल्लाह सब से बड़ा है


  • अल्लाह सब से बड़ा है


  • अल्लाह सब से बड़ा है


  • अश-हदू अल्ला-इलाहा इल्लल्लाह

  • अश-हदू अल्ला-इलाहा इल्लल्लाह


  • मैं गवाही देता हूं कि अल्लाह के सिवा कोई दूसरा इबादत के काबिल नहीं

  • मैं गवाही देता हूं कि अल्लाह के सिवा कोई दूसरा इबादत के काबिल नहीं


  • अश-हदू अन्ना मुहम्मदर रसूलुल्लाह

  • अश-हदू अन्ना मुहम्मदर रसूलुल्लाह


  • मैं गवाही देता हूं कि मुहम्मद सल्ल. अल्लाह के रसूल हैं

  • मैं गवाही देता हूं कि मुहम्मद सल्ल. अल्लाह के रसूल हैं


  • ह़य्य 'अलस्सलाह

  • ह़य्य 'अलस्सलाह,


  • आओ इबादत की ओर

  • आओ इबादत की ओर


  • ह़य्य 'अलल्फलाह

  • ह़य्य 'अलल्फलाह,


  • आओ सफलता की ओर

  • आओ सफलता की ओर


  • अस्‍सलातु खैरूं मिनन नउम

  • अस्‍सलातु खैरूं मिनन नउम *


  • नमाज़ नींद से बहतर है

  • नमाज़ नींद से बहतर है*


  • अल्लाहु अकबर

  • अल्लाहु अकबर,


  • अल्लाह सब से महान है

  • अल्लाह सब से महान है


  • ला-इलाहा इल्लल्लाह अल्लाह के सिवा कोई इबादत के काबिल नहीं।

उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं खुदा हाफिज 

👆👆👆👆👆👆👆👆👆

मोटो ब्लॉगिंग देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें





Post a Comment