किसी को अपना बनाने की दुआ_मोहब्बत में बेचैन करने वाला ताबीज

अस्सलाम वालेकुम मेरे इस्लामी भाइयों और बहनों मैं आपको ऐसी इंफॉर्मेशन देने वालों जिससे आपको बहुत संतुष्टि मिलने वाली है किसी को अपना बनाने की दुआ मोहब्बत में बेचैन करने की फजीलत क्या होती है और हर दोस्त चाहता है मेरी महबूबा मुझे मिल जाए बहुत सारे दोस्त ऐसे हैं और बहनें भी जो सच्ची मोहब्बत करती हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पूरा पढ़ें 

किसी को अपना बनाने की दुआ_मोहब्बत में बेचैन करने वाला ताबीज

किसी को हासिल करने की दुआ हिंदी

हर किसी के दिलो दिमाग मे कोई चीज़ ऐसी होती है जिसे वो हासिल करना चाहता है इसलिए आज हम आपको अपने प्यार को हासिल करने की दुआ और शौहर को हासिल करने की दुआ बता रहे है इसके अलावा हम आपको परी को हासिल करने की दुआ बतायेगे।

किसी चीज को हासिल करने की दुआ

अक्सर हम किसी ना किसी चीज की ख्वाहिश करते हैं।और उसको हासिल करने के लिए हम अपनी कई हदों को पार कर जाते है हम अपने नए नए तरीकों से उस को हासिल करना चाहते है कभी अपने गलत तरीकों से उस चीज को हासिल करना चाहते हैं।

हमारे अंदर उस चीज को हासिल करने का जुनून बरकरार रहता है।अगर आप भी उनमें से एक हैं जो ऐसे ही खयालात को रखते हैं।कि आपको वह चीज हर हाल में हासिल हो जाए।तो अपनी पाक साफ नियत के साथ हमारे बताए हुए अमल पर गौरतलब करें और इस अमल के बाद वह चीज आपको यकीन हासिल हो जाएगी।अगर आप उस चीज को पाना चाहते हैं क्योंकि आप उसे बेइंतहा मोहब्बत करते हैं।उसके ना होने से आपकी जिंदगी में खालीपन सा लग रहा है या महसूस हो रहा है तो इन सबब के अंदर आप इस दुआ के अमल को जरूर करें यह अमल आप किसी भी चीज को हासिल करने के लिए कर सकते हैं बेहद ही असरदार पावरफुल अमल है‌ अब तक कई लोगों ने इससे फायदा उठाया है आप भी उनमें से एक बन जाइए 40 दिन का लाजवाब अमल है जिसे आपको बिना नागा करे करना है।किसी के लिए भी कोई भी इस अमल को बिना किसी इजाजत के कर सकता है।11 बार आपको दरू शरीफ पढ़ना है उसके बाद एक सो एक बार याहलिमोपढ़ना है आखिरी में आपको 11 बार दुरु शरीफ पढ़ना है।

अपने प्यार को हासिल करने की दुआ

हम एक दूसरे को तोबहुतजल्द पसंद कर लेते है और यह पसंद प्यार में कबबदल जाती है इसका जवाब तो आज तक किसी ने नहीं जानना है प्यार करना इतना आसान नहीं होता जब दो लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं।तो शुरू में आपको थोड़ा अलग महसूस होता है। लेकिन धीरे धीरे वक्त के साथ कुछ चीजें बदलने लगती है। आपको एक नहीं कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।यह मुश्किल आपको हर दिन नए नए तरह से मिलेगी नई नई शक्ल में जब इंसान एक दूसरे से प्यार करता है तो मुश्किलों का सिलसिला उसी दिन से शुरू हो जाता है और प्यार को हासिल करना मुश्किल होता चला जाता है इन मुश्किल से बहुत ही लोग निकल पाते हैं और जो निकल जाते हैं वह खुशकिस्मत कहलाते हैं।

Apne Pyar Ko Hasil Karne Ki Dua अपने प्यार को हासिल करने की दुआ

किसी को अपना बनाने की दुआ_मोहब्बत में बेचैन करने वाला ताबीज

आप बेफिक्रे रहिए हमने आपकी इस मुश्किल को आसान करने के लिए बहुत ही मुजरिमदुआ का जरिया पेश किया है।जिसकी मदद से जिस की तिलावत से इंशाल्लाह आप अपने प्यार को हासिल करनेमेंकामयाब होंगे।

لاإلهالااللهوحدهلاشريكلهالملكولهالکتوعلىكلفيقيژهسبحاناللهوايلهولاالااللهواللهاكبرولاحولوالااللهالعليالعظيم

जो इस दुआ को रात भर जागकर पड़ेगा या पढ़ता रहेगा।इंशा अल्लाह ताला उसकी हर तमन्ना आरजू जरूर पूरी होगी।बेहद ही मुजरीब दुआ का अमल है जिसे आप अपने प्यार को हासिल करने के लिए भी कर सकते हैं हमेशा अपना मकसद इस अमल के लिए जायज रखें और अपनी मुश्किलों को आसान करें।

शौहर को हासिल करने की दुआ

किसी को अपना बनाने की दुआ_मोहब्बत में बेचैन करने वाला ताबीज

अगर आप शोहर की मोहब्बत या शौहर को हासिल करना चाहते हैं।कि आपसे शौहर बेपनाह मोहब्बत करें और आपकी बातों को तवज्जो दें।तो हमारे इस दुआ के अमल को जरूर करें।खातून की सबसे बड़ी परेशानी होती है कि वह अपने शौहर से परेशान रहती है कि उनकेशौहर हर हाल में अपनी मंजूरी फरमाबरदार नहीं करते है।अगर आप उनको हासिल करना चाहती है।तो आपको उनकी बातों को समझना चाहिए।शौहर क्या चाहते हैं क्या नहीं अपने शौहर को भी समझना बहुत ही जरूरी है एक हाथ से थाली नहीं बजती वैसे ही मियां बीवी को एक दूसरे से ताल से ताल मिला कर रहना चाहिए।ताकि किसी तरह की कोई लड़ाई झगड़े ना हो जहां लड़ाई झगड़े ना होगे वहां एक दूसरे को हासिलकरना बेहद ही आसानहोगा।बढ़ते हैं अमल की तरफ अमल बेहद आसान है।

Shohar Ko Hasil Karne Ki Dua सोहर को हासिल करने की दुआ

حسبياللهلاإلهإلاوعليهتووربالعرشالعظيم

इस दुआ को सुबह-शाम अव्वल आखिरएकएक बार दरूद शरीफ पढ़ने के बाद 7 मर्तबा पढ़ते रहना है।यह दुआ बेहद ही पावरफुल है इस दुआ को आप दुनिया व आखिरत के लिए हर गम से निजात पाने के लिए और हर फिक्र रंज को दूर करने के लिए भी पढ़ सकते हैं।

दुआ के अमल के साथ ही साथ आपको पांच वक्त की नमाज को भी कायम करना लाजमी होता है।क्योंकि हम जब भी कोई अमल करते हैं तो हमको नमाज पाबंदियों के साथपढ़ना लाजमी है दुआ के अमल की कामयाबी के लिए नमाज सबसे बेहतर होती है और अल्लाह के करीब करती है

Pari Ko Hasil Karne Ki Dua परी को हासिल करने की दुआ

परी को हासिल करने का अमल बहुत ही आसान है इस अमल की मुद्दे सिर्फ और सिर्फ तीन दिन है आपको इस अमल को अकेले कमरे में अपने कपड़ों में खुशबू लगाकर करना है कमरा बंद करने के बाद ही आपको इस अमल की शुरुआत करनी है।परी को हासिल करने की दुआ

अज्जमयोअलैकुमयाअरहाशतीनहरमाकतिंयावसंअस यूतुनी ह्याअहफ्टनहायाजुव्याल।

इस दुआ को पहले दिन 300 बार दूसरे दिन 300 तीसरे दिन 500 बार पढ़नाहै अमल को आप रात के 1:00 बजे के बाद शुरू करना हैं परी का दीदार होगा।


मैं उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी और आपसे यही बोलूंगा दोस्तों कमेंट करना ना भूलें और दोस्तों लिखने में या टाइपिंग में कोई गलती हो गई तो माफ करना खुदा हाफिज

Post a Comment