औरतों की कुछ गलतियां क्या होती हैं? पत्नी की 10 गलतियां क्या होती हैं? 2022
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से दोस्तों अगर आप अपनी लाइफ में कुछ नया सीखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें करिएगा दोस्तों और तुम के ऐसे ढंग पति को रातों-रात करोड़पति से रोडपति बना देते हैं साथ ही साथ जब घर में होने लगे हैं यह गलतियां तो आप को गरीब होने से दुनिया की कोई भी ताकत रोक नहीं सकती हर व्यक्ति की सुख समृद्धि काफी हद तक ऐसी स्त्री पर निर्भर करती है जो घर के सारे काम करें और सभी का ख्याल रखें लेकिन कुछ ऐसे काम है जो महिलाओं को नहीं करनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर महालक्ष्मी कभी नहीं आती प्राचीन काल से ही घर की बहू बेटियों को लक्ष्मी का रूप माना गया है ऐसी मान्यता है कि एक स्त्री घर को स्वर्ग या नरक बना सकती है हमारे शास्त्रों में बहू बेटियों की कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया है कि जिनकी वजह से खुशहाल परिवार भी नर्क के समान हो जाता है घर में दरिद्रता आती है ऐसे में जानिए औरतों की कुछ गलतियों के कारण खुशहाल और करोड़पति परिवार भी कैसे भी खाली बन जाता है तो चलिए जानते हैं ।
औरतों की 11 गलतियां क्या है
1. पांव के हिलान से क्या होता है। जिस घर की औरतें अगर खाना खाती समय पांव को हिलानती रहती है तो वह घर कभी भी बर्बाद हो सकता है। महालक्ष्मी हो सकती है परिवार में तनाव आदि और किसी बड़े मुखिया की नौकरी छोड़ सकती है।
2. जिस घर की महिला झाड़ू को पैर से लगाती है या पैर ठोकर मार दी है या पढ़ती है वह कभी भी लक्ष्मी का वास नहीं हो सकता ऐसे ही घर में हर वक्त बीमारी परेशानी छा जाती है माना जाता है कि झाड़ू में देवी लक्ष्मी का वास होता है।
3. चूल्हे पर झूठे बर्तन या कढ़ाई को गैस पर झूठा छोड़कर अगर कोई महिला सो जाती है तो ऐसे घर में लक्ष्मी कभी नहीं आती यह गरीबी और दुखों का बहुत बड़ा कारण है। इसीलिए रात को चूल्हे पर झूठे बर्तन ना रखें बर्तन को तुरंत धो डालें क्योंकि बर्तन भी शराब देते हैं।
4. ठोकर से दरवाजा जिस घर की महिला खोलती है। या बंद कर दी हैं। वहां भी धन की देवी माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है। इसीलिए आपके घर में अगर ऐसा होता है तो तुरंत उसे रोक दें यह विनाशकारी हो सकता है क्योंकि महालक्ष्मी का आगमन यहीं से होता है।
5. अगर आपके घर की महिला घर की दहलीज पर बैठकर भोजन करती है तो इससे घर की बर्बादी का कारण बढ़ता है हिंदू शास्त्रों में इसे बेहद ही अशुभ माना गया है।
6. जिस घर की महिला रात या शाम को झाड़ू लगाती है तो उस घर में दरिद्रता आती है इसीलिए इस आदत को छोड़ने खासकर बृहस्पतिवार के दिन पूछा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि बृहस्पति जब कमजोर पड़ते हैं तो घर में विनाशकारी गरीबी आती है।
7. अगर किसी घर की महिलाओं को देर तक सोने की आदत है। तो वह घर और परिवार के लिए शुभ हो सकता है देर तक सोने वाली स्त्री अपने पति उसके परिवार और ससुराल वालों के लिए और सफलता का कारण बनती है परिवार में मृत्यु भी हो सकती है।
8. महिला का गाली देना या तेज आवाज में बोलना इससे पूरे परिवार को श्राप लगता है ऐसी महिला जहां भी जाती है महालक्ष्मी इन से कोसों दूर रहती है।
9. जिस घर की महिला सुबह उठकर अपने घर का आंगन साफ नहीं करती ऐसे घर में देवी लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती घर की महिलाओं को सुबह उठने के बाद आंगन में पानी छिड़कना चाहिए और साफ करना चाहिए तुरंत पूजा पाठ भी कर लेना चाहिए सच मायने में महालक्ष्मी ऐसे ही घर में वास करती है।
10. एक शादीशुदा महिला को अपना मंगलसूत्र चूड़ी कान के कुंडल पैरों में छआ और पायल कभी उतारकर नहीं रखनी चाहिए ऐसा करने से पति की मृत्यु हो जाती है और महालक्ष्मी भी उल्टे पांव चली जाती है क्योंकि जिस घर में स्त्री की पायल खनकती है वहां पर देवी लक्ष्मी का वास स्थाई रूप से होता है।
मेरी दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी है तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें