रास्ते में जोहर पढ़ने का तरीका? Raste mein Johar padhne ka tarika?


अस्सलाम वालेकुम मेरे इस्लामी भाइयों आज आपको बताने वाला हूं जोहर की नमाज रास्ते में किस तरीके से पढ़ी जाती है इस आर्टिकल में आपको पता चल जाएगा।

निचे हमने  रास्ते में जोहर की नमाज़ का तरीका बताया है। कोशिश की है आसान लफ्ज़ो में बताने की ! फिर भी टाइपिंग वगैरह में गलती हो जाए तो माफ करे ।


रास्ते में जोहर पढ़ने का तरीका


रास्ते में जोहर पढ़ने का तरीका? Raste mein Johar padhne ka tarika?


इस्लाम की पांच अनिवार्य दैनिक प्रार्थनाओं (नमाज़ों) में दूसरी दोपहर में पढ़ी जाने वाली नमाज़ है।


क़ुरआन और हदीस में जुहर की नमाज का समय

क़ुरआन और हदीस में जुहर की नमाज का समय संपादित करें

"निस्संदेह ईमानवालों पर समय की पाबन्दी के साथ नमाज़ पढना अनिवार्य है" (क़ुरआन 4:103)

"और उसी के लिए प्रशंसा है आकाशों और धरती में - और पिछले पहर और जब तुम पर दोपहर हो" (क़ुरआन 30:18) 

नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने नमाज़ के समय

"नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने नमाज़ के समय का उल्लेख अपने इस कथन के द्वारा किया है : "ज़ुहर की नमाज़ का वक़्त उस समय है जब सूर्य ढल जाये और (उस वक़्त तक रहता है जब) आदमी की छाया उसकी लंबाई के बराबर हो जाये जब तक कि अस्र की नमाज़ का वक्त न आ जाये" (सही मुस्लिम , हदीस संख्या : 612)

सूर्यास्त के बाद शुरू होता है 

सूर्यास्त के बाद शुरू होता है और तब तक रहता है जब तक कि दोपहर के समय हर चीज़ की छाया दोगुनी हो जाती है। शहरों में अधिकतर कार्यालयों की छुट्टी के समय दोपहर 1 से 2 बजे के बीच पढ़ते हैं।

तैयारी के लिए अज़ान लगभग आधा घंटे पहले दी जाती है। जुमे के दिन इस की बजाए जुमे की नमाज़ पढ़ी जाती है


रास्ते में जोहर की नमाज़ की नियत


रास्ते में जोहर पढ़ने का तरीका? Raste mein Johar padhne ka tarika?


रकात संपादित करें

ज़ुहर की नमाज अर्थात दोपहर की प्रार्थना में 12 रकात होती हैं।

4 रकात सुन्नत (मौक़ीदा)

4 रकात फ़र्ज़

2 रकात सुन्नत (मौक़ीदा)

2 रकात नफिल


सुन्नत मौकीदा

सुन्नत मौकीदा : इस्लामिक शरीयत में, सुन्नत वह प्रथा है जो पैगंबर या पैगंबर के साथियों ने आम तौर पर और अक्सर की और उसके करने को मना न किया हो। इस का रित्याग का कारण पाप है और परित्याग की आदत अवज्ञा है नफिल: इस्लाम में पैग़म्बर मुहम्मद ने कभी कभी जो इबादत की उसे नफिल कहते हैं।

www.hindistate.com_ हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए थैंक यू प्लीज शेयर कमेंट ज्यादा से ज्यादा शेयर करो






Post a Comment