Surah Falaq – In Hindi With Tarjuma | सूरह फलक हिंदी तर्जुमा के साथ।


Surah Falaq – In Hindi With Tarjuma सूरह फलक हिंदी तर्जुमा के साथ Surah Falaq और Surah naas की बहुत बड़ी फ़ज़ीलत हदीस शरीफ में बताई गयी है जिसे पढ़ने से जिन्नात और सैतान का साया हमेशा दूर रहता है तो चलिए नाजरीन आज हम सूरह फलक के बारे में तफ़्सीर से जानेंगे |

Surah Falaq – In Hindi With Tarjuma | सूरह फलक हिंदी तर्जुमा के साथ



Surah Falaq – In Hindi With Tarjuma

 बिस्मिल्लाह–हिर्रहमान–निर्रहीम

In English

Qul Aoozu Birabbil Flaq

Min Sharri Ma Khalaq

Wamin Sharri Gasiqin Iza Waqab

Wamin Sharrin Naffasati Fil Uqad

Wamin Sharri Hasidin Iza Hasad

In Hindi

कुल अऊजु बिरब्बिल फलक

मिन शररि मा ख़लक़

वमिन शररि ग़ासिकिन इज़ा वकब

वमिन शररिन नफ़ फ़ासाति फ़िल उक़द

वमिन शररि हासिदिन इज़ा हसद

सूरह फलक (surah falaq) और सूरह नास के दो फ़ज़ीलत है फ़िलहाल हमने यहाँ आपके लिए सिर्फ सूरह फलक लेकर आपके खिदमत में हाजिर हुवे है इन्शाह अल्लाह सूरह नास भी बहुत जल्द लेकर आएंगे तो चलिए इस सूरह के दोनों फ़ज़ीलतों के बारे में जानते है |


surah Falaq कुरआन पाक की 113 वीं आयत है सूरह फलक उन चारो मशहूर कुल में से एक है इस सूरह के जरिये अल्लाह तआला ने अपने बन्दों को हर तरह के वसवसों से पनाह मांगते है सूरह फलक मदीना मुनौरा में नाजिल हुइ इस सूरह में कुल 1 रुकू है और इसमें Total पांच आयत है और इसमें कुल 23 कलिमे है और इसमें कुल 74 हरफ़ है। 



सूरह फलक हिंदी तर्जुमा के साथ

 

अल्लाह तआला ने अपने महबूब के लिए ये सूरत उस वक़्त नाज़िल फ़रमाई जब उन पर एक यहूदी लुबैद बिन आसिम और उसकी बेटियों ने उन पर जादू टोना करने की जुर्रत किये थे

उस जादू टोटका का असर हुज़ूर सल्लल्लाहो तआला अलैहि वसल्ल्लम के जिस्म मुबारक और ज़ाहिरी ऐज़ा पर पड़े मगर उनके दिल और दिमाग पर उसका कोई फर्क नहीं पड़ा।

गिरहो में  फूंक मरने वालियों यानी जादूगरनियों के शर से चूंकि ज़्यादातर जादू का अमल औरतो की तरफ से होता है इसलिए खास तौर पर उनका ज़िक्र किया गया

Surah kausar – In Hindi With Tarjuma | सूरह कौसर हिंदी में तर्जुमा के साथ

हर वो काम सुरु करें अल्लाह के नाम से बेशक वो बहुत रहमो करम वाला है


 

कह दीजिये की मैं सुबह के रब की पनाह चाहता हूँ

तमाम मख़लूक़ात के शर से

और अँधेरी रातो के शर से जब कि उस की तारीकी फ़ैल जाये

और उन सभी औरतों के शर से जो लोग गिरहों में फूंक मारती है

और हसद करने वाले के शर से जब वो हसद करने लगे।

नॉट कैसी लगी आपको ये इस्लामिक इनफार्मेशन ये आप हमें जरूर बायताएँ और अगर आपको हमसे किसी तरह की कोई इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है अल्लाह ताला हर मोमिन की हिफाज़त फरमा।





















Post a Comment