नमाज़ के बाद पढ़ी जाने वाली दुआएं । Namaz ke Baad ki Dua Hindi
नमाज़ के बाद पढ़ी जाने वाली दुआ
अस्सलाम अलैकुम मेरे इस्लामी भाइयों और बहने आज Namaz ke Baad ki Dua Hindi में सीखेंगे। जैसा की हम सब जानते है की 5 वक़्त की नमाज़ हर मुस्लमान मर्द औरत पर फ़र्ज़ है जिसे किसी भी हाल में पूरा करना है क्यू की नमाज़ ही वो कुंजी है जो हमें जन्नत तक ले जायेगी | तो हम इसी नमाज़ के बाद पढ़ने की दुआ को बयान कर रहे है जिसे हर मोमिन को जानना और इस पर अमल करना बहुत जरुरी है |
नमाज़ के बाद की दुआ
एक टिप्पणी भेजें