bismillah ahmiyat in hindi | Bismillahirrahmanirrahim in hindi
Bismillah बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम Bismillahirrahmanirrahim पढ़ने के फायदे बिस्मिल्लाह की अहमियत व फ़ज़ीलत अस्सलामु अलैकुम वरहमतुल्लाह वबरकाताहु मेरे प्यारे मुस्लिम भाइयों और बहनों बिस्मिल्लाह की फ़ज़ीलत के बारे में जानेगे इतना तो लग भाग हर मोमिन जानते होंगे की इस्लाम में हर जायज़ काम को करने से पहले बिस्मिलाह पढ़ना चाहिए तो चलिए जानते है बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम के बारें में
Bismillahirrahmanirrahim
बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम
बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम (bismillah) एक ऐसा लफ्ज़ है जो लग भाग हर मुसलमान जानता है बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम मुसलमान हर नेक काम करने से पहले पढ़ते है वो इस लिए की हमें कोई भी नेक काम करने से पहले अपने रब का नाम लेना चाहिए ताकि हमारा हर काम आसान हो जाए और वो हर काम अच्छे से मुकम्मल हो जाए |
दोस्तों क्या आप जानते है (bismillah) बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम एक आयत है जो क़ुरआन शरीफ का सबसे पहला आयत है ये आयत अल्लाह तआला को इतना पसंद है की अल्लाह तआला ने इस आयत को क़ुरआन शरीफ में 114 बार रखा है इसी लिए हर नेक काम करने से पहले बिस्मिल्लाह जरूर पढ़ लें ताकि आपके के काम से अल्लाह तआला राज़ी हो जाए |
Bismillahirrahmanirrahim की अहमियत ये है की जब जनाबे यूसुफ़ को बाजारे मिस्र में बेचने के लिए ले जाया या की उन्हें बेच कर उनसे गुलामी करवा जाए एक सख्स ने उन्हें खरीद लिया कुछ कीमत दे कर उस शख्स ने दुबारा ऐलान कर दिया की कायनात का जो सबसे प्यारा बच्चा है जनाब यूसुफ़ उन्हें दुबारा फ्रॉग किया जाएगा यानि दुबारा बोली लगे गा कीमत लगे गा ।
ये ऐलान सुनकर बहुत दूर दूर के राजा महाराजा वहां मिस्र में उन्हें फ्रॉग करने के लिए आये उन्ही राजा महाराजा के बिच वहां एक जईफ बुढ़िया भी आयी जिनके हांथो में कोई सोना चांदी या कोई धन दौलत नहीं था जनाबे यूसुफ़ का कीमत लगाया गया एक तराजू के पलड़े में जनाबे यूसुफ़ को रखा गया दूसरे तराजू के पलड़े में सोना चांदी फिर भी पलड़ा बराबर नहीं हुवा तभी वहां खड़ी जईफ बुढ़िया उन का एक गोला जिस पर उसने बिस्मिल्लाह पढ़ कर तराजू के पलड़े में रख दिए और पलड़ा बराबर हो गया/
Bismillah Hirrahma Nirrahim
आईमु अ. स. ने फ़रमाया की बिस्मिल्लाह की अहमियत को समझो हर काम से पहले बिमिललाह जरूर पढ़ो घर से बाहर निकलो तो बिमिललाह जरूर पढ़ो खाना खाने लगे तो बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम पढ़ें घर में दुबारा दाखिल हो तो पढ़ें बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम किताब पढ़ें तो पढ़ें बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम
मतलब ये की तमाम जायज़ कामो को करने से पहले अल्लाह के नाम लें यानी के बिस्मिल्लाह पढ़ें इन्शाह अल्लाह आपका हर काम मुकम्मल होगा मासु फरमाते है इतनी आदत बना लो की हर काम करने से पहले अपने आप जबान से निकले बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम आपकी आदत शानि हो जाए
Bismillah Ki Ahmiyat
हजरते ग्रामी इसकी इतनी आदत बना ले की अपने आप हर काम करने से पहले आपके जबान से बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम निकल आये और अपने बच्चो को भी इसकी आदत डालें यहाँ तक मासूम फरमाते है की इतनी आदत बना लें की गुनाह करने से पहले भी आप बिस्मिल्लाह पढ़ने लगे और आपको एहसास हो की मै गुनाह भी अल्लाह के नाम से करने जा रहा हूँ और आप उन गुनाहो से तौबा कर लें |
बिस्मिल्लाह का मतलब (अर्थ) दयालु बड़ा मेहरबान जो हम सब का मालिक है बिस्मिल्लाह पढ़ने से आपकी हर जायज काम पूरी होती है बिस्मिल्लाह की अहमियत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सक्ता है की अल्लाह तआला बिस्मिल्लाह को दुनिया की पाक किताब क़ुरान शरीफ में 114 बार इस्तेमाल किया गया है इसी लिए चाहे आप खाना खाएं या पानी पियें एक बार बिस्मिल्ला हिर्रहमा निर्रहीम जरूर पढ़ें |
नॉट अगर आपको ये इस्लामिक इनफार्मेशन अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों रिश्ते दारों को शेयर करना बिलकुल भी ना भूलें अल्लाह तआला हर मोमिन की हिफाजत फ़रमा
1xbet - Best Bet in 1xBet - Download or Install for Android
जवाब देंहटाएं1xbet is the best betting app in novcasino the world created for esports. It is a one of the safest 1xbet login and most trusted names among players. ventureberg.com/ It offers a user friendly https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ interface sol.edu.kg
एक टिप्पणी भेजें