बवासीर में मूली खाने के फायदे -रात को मूली खाने के फायदे 

अगर आप बवासीर से पीड़ित हैं तोआपको इन उपायों को जरूर आजमाना चाहिए कब्ज और बवासीर खतरनाक समस्या है ऐसे की खानपान और जीवन शैली की वजह से बहुत से लोगो को आए दिन इनका सामना करना पड़ता है| क्या आप जानते हैं कि बवासीर के इलाज में मूली कितनी लाभदायकहो सकती है इसमें बवासीर को ठीक करने की क्षमता होती है इसके साथ में बवासीर की हालात को और अधिक बिगडने से रोकती है। मौली के निमित और सही इस्तेमल से बवासी की समस्या को कुछ महीनों में दूर किया जा सकता है।   

बवासीर में मूली खाने के फायदे
बवासीर में मूली खाने के फायदे

मूली और शहद का इस्तेमाल कैसे करें या सेवन कैसे करें 

अगर आप बवासीर से पीड़ित हैं तो आप सफेद मूसली का प्रयोग करें आप इससे दो प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं शुरुआती दौर पर दर्द को दूर करने के लिए 100 ग्राम मूली को  ghis कर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और दिन में इससे दो बार खाएं यह कब से भी छुटकारा दिलाएगा क्या होता है अगर आपको मूली खाना बिल्कुल पसंद नहीं है तो इससे खाने का दूसरा तरीका यह है कि आप मूली का एक गिलास रस निकालकर उसमें चुटकी भर नमक मिलाएं और दिन में दो बार पिए |


मूली के पाउडर का सेवन कैसे करें

आप ऐसे भी कर सकते हैं मूली के पाउडर का सेवन मूली की कुछ पत्तियां लेकर उन्हें धो ले और छाया में छाया में सुखा लें सूखने के बाद उसका फोटो बना लें रोजाना इस पाउडर का एक चम्मच करीबन 40 दिनों तक खाएं इस बात का ध्यान रखना होगा इन तरीकों को आजमा कर आपको बवासीर से काफी हद तक आराम मिल सकता है इसके बावजूद भी अगर आपको आराम नहीं मिलता तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और सही इलाज करना चाहिए 


मूली खाने के फायदे क्या होते हैं



इसमें विटामिन ए सी और बी होने से मुंहासे रूखापन व झाइयों में लाभ देती है आपको किस तरह से इस्तेमाल करना है आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से नियम इस्तेमाल करने से खून सफा होता है लेकिन आप जानते हैं कि मूली में आयोडीन कैल्शियम और आयरन भरपूर मात्रा में होता है मूली खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और पेट बाबासीर वह संबंधी समस्याओं में राहत मिलती है इससे दांत हड्डियां भी मजबूत होती हैं|  मुहांसों में इसमें विटामिन ए सी और बी होने से मुंहासे रूखापन व झाइयों में लाभ होता है इसका नियम इस्तेमाल करने से खून सफा होता है 

फोलिक एसिड : मूली को काली मिर्च और नमक लगाकर खाना फायदेमंद है। इससे खून की कमी दूर होती है और इसमें मौजूद फोलिक एसिड कैंसर से बचाता है।

मूली खाने से यूरिन में जलन और यूरिन कम आने पर मूली और मूली के पत्तों की सब्जी खाई जा सकती है। इसको खाने से पीलिया, मधुमेह, बीपी ठीक होता है। बदलते मौसम में सर्दी-खांसी और जुकाम में मूली खाने से राहत मिलती है।


अगर दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी अच्छी लगी हो तो दोस्तों हमारे आर्टिकल पर आना ना भूले आपको ऐसी जानकारी मिलती रहेगी 


Post a Comment